मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वतखोर उपयंत्री 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार - jabalpur lokayukt

मध्य प्रदेश के डिंडोरी के समनापुर जनपद पंचायत के अतरिया पंचायत में उपयंत्री को जबलपुर लोकयुक्त ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

रिश्वतखोर उपयंत्री गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2019, 12:18 AM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में उपयंत्री को जबलपुर लोकयुक्त ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. मामला समनापुर जनपद पंचायत के अतरिया पंचायत का बताया जा रहा है. आरोप है कि गांव में बन रहे 1 लाख रुपये की लागत से बन रहे रंगमंच के मूल्यांकन के एवज में उपयंत्री राजाराम पटेल ने 10 हजार रुपये की मांग की थी.

रिश्वतखोर उपयंत्री गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक समनापुर जनपद के ग्राम पंचायत अतरिया में रंगमंच के मूल्यांकन के एवज में उपयंत्री राजाराम पटेल दस हजार रुपये की मांग कर रहा था. सरपंच पति अमर सिंह ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी.

लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उपयंत्री को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details