डिंडोरी। सावन के महीने में भगवान शिव के दरबार में भक्तों की कतारें लगीं हुई हैं. ऐसा ही नजारा डिंडौरी में नर्मदा के मालपुर घाट पर देखने को मिला. जहां से 180 कांवड़ियों ने जल भर कर करौंदी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की.
गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव के दरबार पहुंचे कांवड़िए, मंत्री ने किया स्वागत - सोमेश्वर महादेव मंदिर
डिंडौरी जिले के मालपुर नर्मदा घाट से शिव भक्तों ने गाजे बाजे के साथ कांवड़ यात्रा शुरू की. जो 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए करौंदी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. जहां कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
मंत्री ओमकार मरकाम ने रास्ते में कांवड़ियों का स्वागत किया. साथ ही शहपुरा विधायक भूपेन्द्र मरावी ने भी करौंदी बस स्टैंड स्थित हनुमान के मंदिर के पास कांवड़ियों को वस्त्र भेंट किये. कांवड़ियों की ये यात्रा गाजे-बाजे के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूरी हुई, जहां उन्होंने जल, बेल पत्र और फूल चढ़ा कर भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया.
सोमेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद साहू ने कराई थी. ये यात्रा 8-10 लोगों से शुरू हुई थी. जो आज बढ़कर 180 से ज्यादा लोगों तक पहुंच गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात को बनाए रखने के लिए शहपुरा पुलिस थाना का अमला मौजूद रहा.