मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने जिले में लिया विकास कार्यो का जायजा, किसानों से की मुलाकात

जबलपुर कमिश्नर राजेश बहुगुणा डिंडौरी जिले के प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूलों में साफ सफाई, आंगनबाड़ी में व्यवस्थाओं और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली.

जबलपुर कमिश्नर ने लिया विकास कार्यो का जायजा

By

Published : Nov 16, 2019, 9:03 PM IST

डिंडौरी। प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जबलपुर कमिश्नर राजेश बहुगुणा डिंडौरी जिले के प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान कृषि विभाग के जॉइंट कमिश्नर कुमार नेताम,डिंडौरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन सहित सीईओ जिला पंचायत एम एल वर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जबलपुर कमिश्नर ने लिया विकास कार्यो का जायजा


जबलपुर कमिश्नर ने सबसे पहले एकलव्य विद्यालय पहुंचकर छात्रा छात्राओं से चर्चा की, इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों की मैराथन बैठक ली. बैठक के बाद कमिश्नर पूरी टीम के साथ अमरकंटक मार्ग पर ग्राम कोहका पहुंचे. इस दौरान किसान महेंद्र ठाकुर के खेत पर एसआरआई विधि से की गई खेती का अवलोकन किया.


कमिश्नर ने बताया कि इस दौरान स्कूलों में साफ सफाई, आंगनबाड़ी में व्यवस्थाओं और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत देखने क्षेत्र में पहुंचे हैं. वहीं किसान महेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसके पहले वे खेत में छिड़क पद्धति से खेती कहते थे जिससे कम फसल पैदा होती थी जिसके बाद अपनी 8 एकड़ के खेत में कृषि अधिकारियों के मार्गदर्शन पर धान, रामतिल,सब्जी आदि की फसल ले रहे है जिसमे लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details