मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 3500 से ज्यादा मरीजों का किया गया मुफ्त इलाज

डिंडौरी जिले के शहपुर विकासखंड में जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया. इस शिविर में दिल्ली, भोपाल और जबलपुर से आए चिकित्सकों ने मरीजों को अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी.

डिंडौरी जिले के शहपुरा में स्वास्थ्य शिविर

By

Published : Sep 22, 2019, 11:46 PM IST

डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड के जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर जिले भर के ग्रामीण मरीज जांच करवाने पहुंचे. इस शिविर में लगभग 80 डॉक्टर की टीम मौजूद रही. जिसमें ह्दय रोग, दंत रोग, कैंसर, शिशु रोग, भेषज, स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद, नेत्र, कान, नाक, गला आदि के विशेषज्ञ जबलपुर, भोपाल और दिल्ली से भी पहुंचे और मरीजों का इलाज किया.

डिंडौरी जिले के शहपुरा में स्वास्थ्य शिविर

इस स्वास्थ्य शिविर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि बहुत बड़ी संख्या में यहां पर इलाज करवाने के लिए लोग पहुंचे हैं और आने वाले समय में इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के समुचित इलाज के लिए भी आगामी समय में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव की सदस्य अधिवक्ता निर्मल साहू ने बताया कि यहां हर साल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें दिल्ली, भोपाल और जबलपुर से चिकित्सक आकर मरीजों को अपनी सेवाएं देते हैं. इस बार यहां लगभग 3500 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया गया है.

शिविर में मरीजों का इलाज करने आए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा में पदस्थ चिकित्सक सत्येंद्र परस्ते ने कहा कि यहां हर प्रकार की बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया गया है. वहीं जबलपुर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details