डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड के जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर जिले भर के ग्रामीण मरीज जांच करवाने पहुंचे. इस शिविर में लगभग 80 डॉक्टर की टीम मौजूद रही. जिसमें ह्दय रोग, दंत रोग, कैंसर, शिशु रोग, भेषज, स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद, नेत्र, कान, नाक, गला आदि के विशेषज्ञ जबलपुर, भोपाल और दिल्ली से भी पहुंचे और मरीजों का इलाज किया.
इस स्वास्थ्य शिविर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि बहुत बड़ी संख्या में यहां पर इलाज करवाने के लिए लोग पहुंचे हैं और आने वाले समय में इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के समुचित इलाज के लिए भी आगामी समय में शिविर का आयोजन किया जाएगा.