मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रबी फसल की तैयारियों में जुटे किसान, शुरू हुई खेतों की जुताई-बुआई

खरीफ फसल की कटाई के बाद अब किसान रबी फसल की तैयारियों में जुट गए हैं. ग्रामीण अंचलों में किसान खेतों की जुताई कर रहे हैं. रबी की फसल में गेहूं, चना, मसूर और मटर की खेती की जाती है.

रबी फसल की तैयारियों में जुटे किसान

By

Published : Nov 23, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:30 PM IST

डिंडौरी। खरीफ फसल की कटाई होने के बाद अब किसान रबी की फसल लगाने की तैयारी में जुट गए हैं. कुछ किसान अपने परिवार के साथ खेतों की साफ-सफाई कर रहे हैं, तो वहीं कुछ किसानों ने खेतों की जुताई करनी शुरू कर दी है. डिंडौरी जिले के शहपुरा विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में किसान रबी की फसल में गेहूं, चना, मसूर और मटर की खेती करते हैं.

रबी फसल की तैयारियों में जुटे किसान

शुरू हुई रबी फसल की तैयारी

ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों किसान खरीफ की धान की कटाई से फुर्सत होकर रबी की फसल के लिए खेतों की जुताई-बुआई करने में जुट गए हैं. बता दें कि कुछ किसानों से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वे धान की कटाई कर अब रबी फसल की तैयारी में जुट गए हैं. किसान अपने खेतों की जुताई बैलों से ही कर रहे हैं. कुछ किसानों ने बताया कि इस बार धान की खेती ठीक-ठाक हो गई है. उनका यह भी कहना है कि जब कृषि विभाग से बीज मांगते हैं, तभी दिया जाता है, अगर नहीं मांगते तो नहीं मिलता है.

बता दें कि इस साल अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. इसके बाद रही-सही कसर डेढ़ माह बारिश नहीं होने से पूरी कर दी. बारिश इस बार फसलों के अनुकूल नहीं हुई है, जिससे ज्यादातर किसान परेशान हैं.

Last Updated : Nov 23, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details