शर्मनाक! दर्द से कराहती रही महिला, ऑपरेशन थियेटर पर ले जाने के लिए नहीं मिला वार्ड बॉय - वार्ड वॉय
समनापुर विकासखंड के रंजरा-बिंजरा गांव की एक प्रसूता को जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्रसूता को ऑपरेशन हॉल तक पहुंचाने स्ट्रेचर तो मिला, लेकिन बॉर्ड वाय मौके से गायब था.
फोटो
डिंडौरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल डिंडौरी की ये तस्वीर झकझोरने वाली है, कमलनाथ सरकार के मंत्री भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होने का ढिंढोरा पीटते रहे हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. अधिकारियों की लापरवाही और स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते कभी मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलते तो कभी एंबुलेंस.