मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानसून से पहले नालों की सफाई की नगर परिषद को नहीं है फिक्र, बीमारियों के फैलने का बना हुआ है खतरा

डिंडौरी नगर परिषद की कार्यप्रणाली से इन दिनों वार्ड के लोग खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. कई सालों से नालों की सफाई नगर परिषद डिंडौरी द्वारा नहीं कराई गई है. वहीं नालों पर हो रहे अतिक्रमण पर भी परिषद मौन धारण किये बैठा है.

By

Published : Jun 21, 2019, 2:25 PM IST

नालों में भरा कचरा

डिंडौरी। नगर परिषद की उदासीनता का एक नया मामला सामने आया है. डिंडौरी के 15 वार्डों में बने बड़े नालों की सफाई नियमित न होने के चलते इलाके में बीमारी का खतरा बना हुआ है. स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं. इसके साथ ही नालों पर किए गए अतिक्रमण पर विभाग अपनी अलग ही दलील दे रहा है.
बात अगर डिंडौरी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 सहित 5,8,9,10,11 की महिलाओं ने नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाए हैं, अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं.

नालों में भरा कचरा


⦁ वार्ड क्रमांक 9 के ईदगाह मोहल्ले से लगा बड़ा नाला गंदगी से भरा है
⦁ बारिश से पहले साफ न होने पर नर्मदा में मिल जाएगा कचरा और गंदगी
⦁ स्थानीय लोगों को सता रहा है बीमारी फैलने का डर
⦁ अतिक्रमण करने वाले मकान मालिकों को नगर परिषद अब तक नहीं कर सका चिन्हित


इस मामले में नगर परिषद के सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है, कि नालों की सफाई नियमित की जाती है. उन्होंने कहा कि नालों पर किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर राजस्व अमले के साथ हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details