डिंडौरी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसकी की वजह से इंसान ही नहीं सड़क पर रहने वाले जानवरों और पशु पक्षियों के सामने भी खाने- पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में शहर की कोरोना योद्धा सामने आई है, जो इन बेजुबान जानवरों को चारा खिलाती हैं.
लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों का पेट भर रही हैं कोरोना योद्धा तपस्या
लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों के सामने चारे का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में डिंडौरी की तपस्या दुबे उनके लिए मददगार बनीं हैं. तपस्या हर गली मोहल्ले में मिलने वाले जानवरों को चारा खिलाने के साथ-साथ उनका इलाज भी करती हैं.
शहर के वार्ड नंबर 9 की रहने वाली तपस्या दुबे पेशे से नगर परिषद में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं, जो खाली समय मिलते ही नगर के हर गली मोहल्ले में मिलने वाले जानवरों को खाना खिलाने के साथ-साथ उनका इलाज भी करती हैं. तपस्या बताती हैं कि, वे पिछले कई सालों से नगर के कुत्तों को बिस्किट खिलाने के साथ-साथ उनका इलाज भी करती रही हैं. ऐसे जानवर जिनके बाल झड़ रहे हैं या सड़क दुर्घटना या आपसी झगड़े में चोटिल हो जाते हैं, वे उनका इलाज कर रही है.
तपस्या के इस कार्य के चलते सभी उनकी सराहना कर रहे हैं. रहवासी शिवम पांडे का कहना है कि, शासकीय चंद्र विजय तिराहे पर कुछ आवारा कुत्ते बीमार थे, जिसकी जानकारी तपस्या दुबे को दी गई, तो उन्होंने तुरंत पहुंचकर उनको खाना खिलाया, साथ ही इलाज भी किया.