मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नहीं लेना चाहती कोई रिस्क, सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों के चयन की तैयारी - एमपी ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है. माना जा रहा है कि पार्टी सर्वे के आधार पर ही प्रत्याशियों पर दांव लगाएगी.

सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट

By

Published : Apr 2, 2019, 11:51 AM IST


डिंडौरी। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनावी समर में ताल ठोकने के लिए तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने ढंग से जुटे हुए हैं. हालांकि प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से अधिकतर सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं. पार्टी नेताओं की मानें तो लोकसभा चुनाव में 70 से ज्यादा लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है. लेकिन पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर सर्वे कराया है.

वीरेंद्र बिहारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष

कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि इस बार पार्टी आलाकमान ने केंद्रीय और प्रादेशिक स्तर से सर्वे कराया है. सर्वे में उस नाम पर मुहर लगेगी, जो कांग्रेस कार्यकर्ता सहित जनता की पसंद का होगा. वीरेंद्र बिहारी का कहना है कि इस बार का लोकसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

जानकारों के मुताबिक, इस बार टिकट बंटवारे में मंडला लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों के ऐलान में देरी इसलिए भी मानी जा रही है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में तेजी से सक्रिय हुई आदिवासी महापंचायत ने अपनी तरफ से सिंगल नाम मंडला के भूपेंद्र बरकड़े का भेजा है. सूत्रों की मानें तो आदिवासी महापंचायत इस शर्त पर कांग्रेस को अपना पूर्ण समर्थन देगी, अगर कांग्रेस भूपेंद्र बरकड़े को मंडला लोकसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी चुनती है.

हालांकि पार्टी संगठन उन बड़े नामों पर भी चर्चा कर रही है, जो सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. पार्टी के नामों में मंडला जिले से कमल सिंह मरावी, गुलाब बरकड़े, संजीव उइके, डिंडौरी जिले से युवा चेहरे शिवराज सिंह ठाकुर, महिला दावेदारों में कृष्णा उरेती, रूपा उरेती, चंद्रकला परस्ते सहित कई नाम हैं, जिन पर पार्टी विचार-विमर्श कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details