मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जन चौपाल में मिली भ्रष्टाचार की शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

डिंडौरी जिले के विक्रमपुर क्षेत्र के आनाखेड़ा गांव में जिला प्रशासन ने जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया. जन चौपाल में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. जिसमें भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है.

जिला प्रशासन ने किया जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Oct 23, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 12:00 AM IST

डिंडौरी। प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और ग्रामीणों की निजी समस्या को करीब से जानने के लिए विक्रमपुर क्षेत्र के आनाखेड़ा गांव में जिला प्रशासन ने जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस जन चौपाल में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जन चौपाल में पानी की समस्या सहित राशन और अन्य समस्या सामने आई जिन्हें 15 दिनों के भीतर निपटाने का निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.

जिला प्रशासन ने किया जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन


वहीं जनचौपाल में गांव की ही गुलबिया बाई ने शिकायत की है कि बीते वर्ष उसका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था, जिसे क्षेत्र के ठेकेदार निर्मल गुप्ता के द्वारा बनाया जा रहा था. लेकिन गुलबिया बाई का आरोप है कि ठेकेदार निर्मल गुप्ता ने 1.2 लाख रुपए लिए थे, लेकिन उसका आवास अब तक पूरा नहीं किया गया है.


बुजुर्ग महिला कई बार अधूरे आवास को पूरे किए जाने की मांग करते हुए सरपंच सचिव सहित ठेकेदार के चक्कर काट चुकी हैं. वहीं सरपंच द्वारा जो शौचालय बनाया गया है, वह भी घटिया गुणवत्ता का है. जो कभी भी गिर सकता है. जिसके डर से बुजुर्ग महिला खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.


वहीं मामले में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द बुजुर्ग महिला का आवास पूर्ण करें. आवास पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details