डिंडौरी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश लॉकडाउन है. वही लॉकडाउन का अधिक से अधिक पालन कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिले के सभी धर्म गुरुओं की आवश्यक बैठक जिला कलेक्ट्रेट में ली गई. इस बैठक में हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई समुदाय के धर्म गुरु शामिल हुए, जिनसे कलेक्टर ने यह आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को घरों पर रहने की अपील करें और एहतियात बरतें.
कलेक्टर ने ली धर्मगुरुओं की बैठक, लोगों से घरों में रहने की अपील - religious leaders
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज डिंडौरी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने जिले के सभी समुदाय के धर्म गुरुओं की बैठक ली. जिसमें धर्मगुरुओं से प्रशासन ने आग्रह किया कि वो लोगों से घरों में रहने की अपील करें.
कलेक्टर ने ली धर्मगुरुओं की बैठक
जिला कलेक्ट्रेट डिंडौरी में सभी धर्म के गुरुओं के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने बैठक ली. जिसमे धर्मगुरुओं से प्रशासन ने आग्रह किया कि वे अपने अपने धर्म के आवाम से कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए घरों पर रहने की अपील करें. जरूरी काम से निकलने के दौरान मास्क पहने और हाथों को साबुन से धोने की सलाह दें. जिससे ये कोरोना वायरस नाम का संक्रमण जिले में न फैले और जिले की जनता इस महामारी से सुरक्षित रहें.
Last Updated : Apr 3, 2020, 10:23 PM IST