मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया के खिलाफ बीजेपी जिलाध्यक्ष ने खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी - आबकारी विभाग

डिंडौरी में बड़े पैमाने पर खुलेआम अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, जिस पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

BJP district president has demanded action on liquor mafias
बड़ी मात्रा में की जा रही अवैध शराब की तस्करी

By

Published : Mar 11, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 9:26 AM IST

डिंडौरी।शहर में बड़े पैमाने पर शराब की अवैध तस्करी की जा रही है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने शराब ठेकेदार पर आरोप लगाया है की, नगर में मिलावटी शराब जमकर परोसी जा रही है और शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट की शांति समिति की बैठक में ये मुद्दा उठाया, आबकारी विभाग के अधिकारी पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

बड़ी मात्रा में की जा रही अवैध शराब की तस्करी

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर में सफेद रंग की कार बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था. इन वाहन पर न अब तक आबकारी विभाग की नजर पड़ी है और न ही कोतवाली पुलिस की, दिनदाहड़े खुलेआम बड़ी मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है. बीजेपी सरकार के दौरान डिंडौरी नर्मदा तट में बसे होने के कारण नर्मदा से 5 किलोमीटर की दूरी पर शराब की दुकानों का संचालन करना सरकार ने सुनिश्चत किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार में शराब माफिया के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं.

इस मामले को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि, कांग्रेस सरकार के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और शाहपुरा कांग्रेस से विधायक भूपेंद्र मरावी के होने के बाद भी धड़ल्ले से अवैध शराब का कोरबार हो रहा है. इस ओर न तो आबकारी विभाग का ध्यान हैं और न ही कोतवाली थाना पुलिस का, मिलावटी शराब से क्षेत्र के युवाओं पर गहरा और विपरीत असर पड़ रहा है, जिसके चलते कई तरह की घटनाएं भी घटित हो रही है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि, अगर जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बीजेपी सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी.

इस मामले में ईटीवी भारत ने आबकारी विभाग के जिला अधिकारी से बात की, तो उनका कहना है कि, इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details