डिंडौरी।शहर में बड़े पैमाने पर शराब की अवैध तस्करी की जा रही है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने शराब ठेकेदार पर आरोप लगाया है की, नगर में मिलावटी शराब जमकर परोसी जा रही है और शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट की शांति समिति की बैठक में ये मुद्दा उठाया, आबकारी विभाग के अधिकारी पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर में सफेद रंग की कार बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था. इन वाहन पर न अब तक आबकारी विभाग की नजर पड़ी है और न ही कोतवाली पुलिस की, दिनदाहड़े खुलेआम बड़ी मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है. बीजेपी सरकार के दौरान डिंडौरी नर्मदा तट में बसे होने के कारण नर्मदा से 5 किलोमीटर की दूरी पर शराब की दुकानों का संचालन करना सरकार ने सुनिश्चत किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार में शराब माफिया के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं.