लॉकडाउन में शराब के नशे में 'फुलडाउन' दिखे ASI साहब, कराया गया मेडिकल - डिंडौरी न्यूज
कोरोना के चलते जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है, सभी दुकानों से लेकर शराब की दुकानें भी बंद हैं, लेकिन एक एएसआई फुल शराब के नशे में दिखाई दिए जो अपने पैरों पर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे.
एएसआई नशे में धूत्त
डिंडोरी। कोरोना वायरस के चलते डिंडोरी में लॉकडाउन है. वहीं ड्यूटी के दौरान एक एएसआई शराब के नशे में मिले. वो इतने नशे में थे की सही तरीके खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, जब ये जानकारी पुलिस को लगी तो शराबी एएसआई का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब एएसआई बुद्धू लाल शराब के नशे में धुत मिले हों. इसके पहले भी शराबी एएसआई को निलंबित किया जा चुका है.
Last Updated : Apr 13, 2020, 12:32 PM IST