मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब के नशे में 'फुलडाउन' दिखे ASI साहब, कराया गया मेडिकल - डिंडौरी न्यूज

कोरोना के चलते जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है, सभी दुकानों से लेकर शराब की दुकानें भी बंद हैं, लेकिन एक एएसआई फुल शराब के नशे में दिखाई दिए जो अपने पैरों पर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे.

ASI gets drunk during duty in Dindori
एएसआई नशे में धूत्त

By

Published : Apr 13, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 12:32 PM IST

डिंडोरी। कोरोना वायरस के चलते डिंडोरी में लॉकडाउन है. वहीं ड्यूटी के दौरान एक एएसआई शराब के नशे में मिले. वो इतने नशे में थे की सही तरीके खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, जब ये जानकारी पुलिस को लगी तो शराबी एएसआई का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब एएसआई बुद्धू लाल शराब के नशे में धुत मिले हों. इसके पहले भी शराबी एएसआई को निलंबित किया जा चुका है.

लॉकडाउन में शराब के नशे में 'फुलडाउन' दिखे ASI साहब
एक तरफ लॉकडाउन में पुलिस अपनी जान को जोखिम में डालकर रात दिन आम लोगों के लिए ड्यूटी कर रही है वहीं दूसरी तरफ एएसआई सहाब जैसे लोग हैं जो इतने नशे में हैं कि अपने पैरों पर खड़ा तक नहीं हो पा रहे हैं, इस तरह के कुछ पुलिसकर्मियों के चलते खाकी को शर्मसार होना पड़ता है.
Last Updated : Apr 13, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details