गौशाला में आग लगने से 15 गायों की जलकर मौत - पशुपालन मंत्री लाखन सिंह
जिले के कोहका गांव में बीती रात गौशाला में आग लगने से 15 गायों की जलकर मौत हो गई. गायों के गले में रस्सी बंधी होने के कारण वो भाग नहीं पाई.
आग लगने से 15 गायों की मौत
डिंडौरी। हाल ही में ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में गायों की मौत का मामला थमा नहीं कि इसके पहले एक और मामला सामने आ गया. डिंडोरी जिले में बीती रात गौशाला में आग लगने से 15 गायों की मौत का मामला सामने आया है.