मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Top 10 @ 1PM : एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - 1PM madhya pradesh top ten news

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

1 pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 21, 2022, 1:08 PM IST

Deputy collector assaulted: समझाइश देने गए मंदसौर डिप्टी कलेक्टर की चप्पल से पिटाई, जानिये क्या है पूरा मामला

मंदसौर के ​डिप्टी कलेक्टर के साथ मारपीट की खबर है. बुधवार सुबह चुनाव ड्यूटी के लिए पिपलिया मंडी जाते वक्त एक बाइक सवार उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने लगा. बाइक सवार के स्टंट देख डिप्टी कलेक्टर ने उसे रोका और समझाईश दी की ऐसा नहीं करे इससे हादसा भी हो सकता है. तभी वहां रेस्टोरेंट्स चलाने वाले पति पत्नी आए और उनके साथ मारपीट कर दी. महिला ने उन्हें चप्पल से पीटा और जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित किया. पिटाई का वीडियो सामने आया है.

MP Covid Booster Dose: एमपी में आज से कोरोना बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान का आगाज़, 75 दिन चलेगा मुफ्त वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार आज से कोरोना बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है. ये अभियान 25 सितंबर तक चलेगा. बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिन ही लगाया जायेगा और ये मुफ्त होगा.(MP Corona Booster Dose Vaccination )

Rupali Youngest Councilor: इंदौर की नगर सरकार, डॉक्टरी छोड़कर वार्ड संभालेगी 23 साल की युवा पार्षद

23 साल की एक युवा पार्षद अब इंदौर समेत प्रदेश के उन युवाओं के लिए नसीहत बन चुकी है जो राजनीति और नेतागिरी से नफरत करते हैं. रूपाली अरुण पेंढारकर ने डॉक्टरी की पढ़ाई बीच में छोड़ने के बाद पार्षद का चुनाव जीता है. वह अब अपने वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने के लिए मैदान संभाल चुकी हैं.

Councilor Son Death: पिता की जीत की खुशी सहन नहीं कर सका बेटा, हार्ट अटैक से हुई मौत

सतना जिले के मैहर नगर में नगरीय निकाय के दूसरे चरण की मतगणना के दौरान एक बेटा अपने पिता की जीत की खुशी सहन नहीं कर पाया और उसकी हार्ट अचैक से मौत हो गई. जिस घर में जीत की खुशी में मिठाई बंटनी थी, ढोल नगाड़े बजने थे वहां अब गम के आंसुओं का सैलाब आ गया.

AAP Entry in Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ में अरविंद केजरीवाल ने लगाई सेंध, न्यूटन चिखली में एक पार्षद जीता

छिंदवाड़ा के कोयलांचल की न्यूटन चिखली नगरपरिषद में वार्ड क्रमांक 7 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गविंद्र गढ़ेवाल जीते हैं. जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों की लुभावनी बातों से ऊब गई है. इसलिए विकल्प तलाश रही थी. और जनता ने गविंद्र गढ़ेवाल पर भरोसा जताया.

Ratlam Mayor: गुदड़ी का लाल ! सब्जी और दूध बेचने वाला किसान का बेटा बना महापौर

मध्य प्रदेश में हुए निकाय चुनाव ने ऐसे लोगों को सामने लाकर खड़ा कर दिया जिन्होंने अपनी जिंदगी कड़ी मेहनत कर खुद गढ़ी है. अब चाहे रतलाम के प्रह्लाद पटेल हों या फिर छिंदवाड़ा के एक गरीब परिवार के बेटे विक्रम आहके, दोनों को जनता ने महापौर बनकर एक मिसाल समाज को दी है.

Fire in Power Station: धू-धूकर जला विद्युत वितरण कंपनी का पावर स्टेशन, गुल हुई बिजली

मध्यप्रदेश के इंदौर में विद्युत वितरण कंपनी का पावर स्टेशन आग की चपेट में आ गया. दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना तेजाजी नगर के बिलावली तलाब के पास की है. यहां पावर स्टेशन में अचानक आग लग गई. कंपनी ने पूरे मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Son kills father: कलयुगी पुत्र की हैवानियत, पिता को पहले पीटा फिर कपड़े में लपेटा और केरोसिन डालकर जला दिया जिंदा

एक बाप अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करता है. कड़ी मेहनत करके कठिन परिस्थितियों में भी बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा किया. जो भूलकर भी अपने बच्चों का अहित नहीं चाहता है. उसी बाप के साथ एक बेटे ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. जबलपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता के साथ बेहरमी से पिटाई की. इससे भी जी नहीं भरा तो केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Gas Tragedy: निगरानी समिति ने गैस पीड़ित बस्तियों से लिये पानी के नमूने, सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित निगरानी समिति ने भोपाल में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की वजह से 15 भूजल प्रभावित बस्तियों में भ्रमण किया. इन सभी जगहों से पाइप लाइन द्वारा दिए जा रहे पानी की जांच के लिए पानी के नमूने भी इक्ट्ठे किए.

भस्म आरती में बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया "ॐ"

गुरुवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने मस्तक पर चांदी का 'ऊँ' व कुंदन जड़ा त्रिमुण्ड धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details