मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनता नाला पार कर मुक्तिधाम तक जाते हैं ग्रामीण, अंतिम संस्कार के लिए भी उठाते हैं जोखिम - मूलभूत सुविधाएं

धार जिले एकलुदना गांव में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही हैं. जहां अंतिम यात्रा के लिए ग्रामीणों को उफनता नाला पार करना पड़ रहा है.

मुक्तिधाम तक जाने के लिए उफनते नाले को पार करते ग्रामीण

By

Published : Sep 10, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 1:44 PM IST

धार। मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के नाम पर पानी की तरह पैसा बहा रही है, बावजूद इसके ग्रामीणों को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हैं. धार विधानसभा क्षेत्र के एकलदुना गांव में ग्रामीणों को मुक्तिधाम तक जाने के लिए बारिश में उफनते नाले को पार करना पड़ता है.

मुक्तिधाम तक जाने के लिए उफनते नाले को पार करते ग्रामीण

जानकारी के मुताबकि, एकलदुना गांव में एक वृद्ध देवजीत की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए शव को मुक्तिधाम तक ले जाना भी ग्रामीणों के लिए किसी जोखिम से कम नहीं है क्योंकि ग्रामीणों को उफनते नाले को पार करना पड़ा. जिसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

नाले पर रपट नहीं होने से अंतिम संस्कार के लिए लोगों को खूब जद्दोजहद करनी पड़ती है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार नाले पर रपट निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को प्रस्ताव दिया गया, लेकिन सरकारी नुमाइंदों के कानों पर आज तक जू नहीं रेंगा है. लिहाजा ग्रामीण सालों से इस परेशानी को झेल रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details