मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमंग सिंघार का सीएम शिवराज पर वार, मास्क और जल समस्या को लेकर उठाए सवाल - एमपी में जल समस्या

मास्क और जल समस्या को लेकर पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. वीडियो री- ट्वीट कर सिंघार ने प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि, एक तरफ प्रदेश की जनता को मास्क नहीं मिल रहे हैं, तो वहीं सीएम के गृह जिले में बैलों को मास्क पहनाया जा रहा है.

umang-singhar
उमंग सिंघार

By

Published : May 19, 2020, 11:42 PM IST

धार। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार से प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मास्क और गर्मी के मौसम में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सिंघार ने ट्वीट करके प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला होला है.वीडियो री- ट्वीट कर सिंघार ने प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि, एक तरफ प्रदेश की जनता को मास्क नहीं मिल रहे हैं, तो वहीं सीएम के गृह जिले में बैलों को मास्क पहनाया जा रहा है.

पूर्व मंत्री सिंघार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो री- ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'प्रदेश की जनता को मास्क नहीं मिल रहे हैं, यहां बैलों को मास्क, वाह यह तो आपका गृह जिला है, क्या बात है, मुख्यमंत्री जी अपने गृह जिले में पानी की व्यवस्था करा दो जनता के लिए. क्योंकि सरकार आप हो'.

इस तरह का ट्वीट कर पूर्व मंत्री सिंघार में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला, वहीं जो वीडियो री- ट्वीट किया है, उस वीडियो में बैलगाड़ी से पानी लाते हुए ग्रामीण दिखाई दे रहे हैं, वहीं बैलों के मुंह पर मास्क बंधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details