धार। सरदारपुर तहसील के घटोदा गांव मं उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक घर की दीवार से दो अजगरों को जाते देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना SDM महेश चंद्र बडोले को दी. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनो अजगरों का रेस्क्यू किया.
एक घर को अजगरों ने बना रखा था अपना आशियाना, फिर जो हुआ...
आप सोचिए जिस घर में आप रहते हैं उसमें अजगर रहने लगे तो क्या हो, जाहिर सी बात है आप घबरा कर घर छोड़ देंगे. धार के एक गांव में घर में दो अजगरों ने डेरा डाल रखा था.
अजगर
डिप्टी रेंजर केपी मिश्रा ने बताया कि उन्हें बीते रात गांव में अजगर होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुबह टीम मौके पर पहुंची और दोनों अजगरों को पकड़ लिया. जिसकी लंबाई करीब 5 फीट है.अजगरों को जंगल में छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
Last Updated : Nov 10, 2019, 5:49 PM IST