धार। जिले के बदनावर थाना क्षेत्र के दो युवकों का तालाब में डूबने का मामला सामने आया है. बदनावर के वाडिया तालाब में नहाने गए युवक समीर और फेज नहाने गए थे. नहाने के दौरान फेज और समीर दोनों गहरे पानी में चले गए. जिससे उनकी तालाब में डूबने से मौत हो गई
धारः तालाब में नहाते वक्त दो युवकों की डूबने से मौत - badnawar thana
धार जिले के बदनावर में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव को परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
दो युवकों की मौत
घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोर की सहायता से दोनों युवकों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. दोनों युवकों का पोस्टमार्टम बदनावर के शासकीय अस्पताल में किया गया. घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरु कर दी है.