धार। जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत उमरिया घाटी के नजदीक छापरीया रोड पर बिल्डिंग मटेरियल से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में ट्रॉली के नीचे दबने से कालू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Chapariya Road
बिल्डिंग मटेरियल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें एक व्यक्ति की नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली
घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस की सहायता से ट्रॉली के नीचे दबे कालू सिंह के शव को निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रॉली को सीधा कर मृतक को निकाला गया और 108 की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए गंधवानी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 11:32 PM IST