मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर में चोरी, पांच लाख के जेवर पर किया हाथ साफ - BJP leader Sawan Jaiswal

पीथमपुर सेक्टर एक में चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोरों ने भाजपा नेता सावन जायसवाल के रिश्तेदार के यहां पांच लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Thieves stole five lakh ornaments
चोरों ने लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ

By

Published : Sep 27, 2020, 1:01 PM IST

धार।पीथमपुर सेक्टर एक में चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोरों ने भाजपा नेता सावन जायसवाल के रिश्तेदार के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात मौके का फायदा उठाकर चोरों ने धावा बोल दिया और सौने चांदी के आभूषण सहित पांच हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी हुए आभूषणों की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. जिस वक्त चोरी की घटना हुई उस वक्त घर पर कोई नहीं था.

सामान जायसवाल ने बताया कि उनके रिश्तेदार इंदौर के पास अपने पैतृक गांव में बच्चे का जन्मदिन मनाने गए हुए थे. सूने पड़े मकान का फायदा उठाकर चोरों ने धावा बोल दिया. सुबह घर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही घर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी. जानकारी के मुताबिक सावन जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता संजय वैष्णव के खास मानें जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ पंचनामा बनाकर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details