मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदूक की दम पर डकैती, लाखों का माल के गए डकैत

जिले के मनावर थाना के करोली गांव में डकैतों ने किसान के घर को निशाना बनाया है. बदमाशों ने परिजनों से लाखों रुपये के सोने के आभूषण, मोबाइल, घड़ी व नगदी पर हाथ साफ किया है.

Theft in farmer's house
किसान के घर में चोरी

By

Published : Sep 1, 2020, 4:13 PM IST

धार। जिले के मनावर थाना के करोली गांव में डकैतों ने किसान के घर को निशाना बनाया है. बदमाशों ने परिजनों से लाखों रुपये के सोने के आभूषण, मोबाइल, घड़ी व नगदी पर हाथ साफ किया है. वहीं गश्त कर रहे ग्रामीणों के विरोध करने पर डकैतों ने गोफन से पत्थर बरसाते हुए बंदूक से फायरिंग की जिसमें 3 ग्रामीण घायल हो गए. घायलों का जिला बड़वानी अस्पताल में इलाज जारी है वहीं पुलिस डकैतों की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार धार के मनावर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम करोली में बीती रात एक बजे 20 से 25 डकैतों ने गांव में गस्त कर रहे ग्रामीणों पर की बंदूक से फायरिंग व गोपन से पत्थर चलाए. डकैतों ने बंदूक से फायरिंग करते हुए महेश पाटीदार के घर का दरवाजा तोड़कर डकैती की घटना को अंजाम दिया.

किसान महेश ने बताया कि उनके माता से सोने का हार, झुमकी, हाथ की चुड़ियां व पिता से गोदरेज अलमारी से नगदी तीस हजार, मोबाइल, हाथ घड़ी बदमाशों ने लूट ली. वहीं बंदूक की फायरिंग से ग्रामीण घायल हो गए हैं, जिनको बड़वानी के निजी हॉस्पिटल रेफर किया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल हंड्रेड को फोन पर की. घटना की सूचना के बाद मनावर थाना प्रभारी बृजेश मालवीय पुलिस बल के साथ करोली पहुंचे तब तक डकैत फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details