धार।इंदौर की लोकायुक्त पुलिस नेपटवारी मोहम्मद रफीक को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी ने राजस्व रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए 4 लाख की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली किस्त 50 हजार रुपए प्रकाश सिर्वी पटवारी को दे रहे थे. इसी दौरान इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
- पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सरदारपुर तहसील के राजोद निवासी प्रकाश सिर्वी ने 16 मार्च 2021 को लोकायुक्त इंदौर में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी. पीड़ित ने कहा कि होकर हल्का नंबर 2 के पटवारी मोहम्मद रफीक के राजस्व रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए उनसे रिश्वत मांग रहा है.प्रकाश सिर्वी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद प्रकाश और उसकी मां सहित पांच भाइयों के नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत कराने और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए 4 लाख की रिश्वत मांगी जा रही है.
- पटवारी ने 4 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत