धार। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 71 नए मरीज मिले हैं. स्थिति को देखते हूए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा इलाज में उपयोग किए जाने वाले मेडिकल उपकरण बढ़ाने को लेकर तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं. उन्होंने सीएसआर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए. इन्हें रातोरात धार, कुक्षी और बदनावर के चिकित्सालयों में स्थापित भी करवा दिया गया है.
हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बन पाएगी
कलेक्टर कहते हैं कि मरीजों के इलाज में जिला प्रशासन द्वारा कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा. उन्हें स्वस्थ करने के लिए प्रशासन को जो-जो कदम उठाने पड़ेंगे, वह उठाएं जायेंगे. यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सांसों की डोर थामे रखने में सहायक सिद्ध होगा. एक कंसंट्रेटर से हर मिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बन पाएगी, जो दो मरीजों के लिए इस्तमाल हो सकेगी.