मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप वाहन और 46 गैस टंकियां जब्त, लुटेरों की तलाश जारी - गैस का वितरण

धार में टांडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को लूटे गए पिकअप वाहन और गैस की 46 टंकिया जब्त की हैं. वहीं पुलिस लुटेरों कि तलाश में जुट गयी है.

Tanda police took major action in Dhar
पिकअप वाहन और एच.पी गैस की 46 टंकिया की जब्त

By

Published : Apr 12, 2020, 7:41 PM IST

धार।धार में टांडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को लूटे गए पिकअप वाहन और गैस की 46 टंकिया जब्त की हैं. वहीं पुलिस लुटेरों कि तलाश में जुट गयी है. दरअसल टांडा पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की है. दरअसल 11 अप्रैल को गंधवानी की श्री सिद्धि विनायक गैस एजेंसी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गैस का वितरण पिकअप वाहन से किया जा रहा था. जब पिकअप वाहन चुनपिया गांव के पास से गुजर रहा था तभी 15 से 20 लुटेरों ने गैस टंकी से भरे पिकअप वाहन को लूट लिया.

पिकअप वाहन और गैस की 46 टंकिया की जब्त

इस घटना में पिकअप वाहन सहित चालक और गैस एजेंसी के मैनेजर के दोनों मोबाइल और 42 हजार 500 रुपय नकद भी लूटकर फरार हो गए थे. इस मामले में टांडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना कार्रवाई की वहीं टांडा पुलिस को अभी भी लुटेरों की तलाश है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार टांडा पुलिस छापेमारी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details