मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिकॉर्ड मेंटेनेंस से बेसिक पुलिसिंग हुई मजबूत ,अपराधों पर लगा अंकुश- एसपी - Basic policing

धार जिले में ऑपरेशन थाना प्रबंध और रिकॉर्ड मेंटेनेंस से बेसिक पुलिसिंग हुई मजबूत और साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाया गया.

S.P. Aditya Pratap Singh said about crimes
रिकॉर्ड मेंटेनेंस से बेसिक पुलिसिंग हुई मजबूत

By

Published : Dec 31, 2019, 5:27 PM IST

धार। साल 2019 अलविदा कहने वाला है और साल 2020 का आगमन होने वाला है आखिर सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था की दृष्टि से वर्ष 2019 कैसा रहा इस विषय पर ईटीवी भारत से खास चर्चा के दौरान धार एस.पी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश में धार जिला काफी सेंसिटिव जिला है और यह पूरा साल काफी सेंसिटिव रहा, वर्ष 2019 के शुरुआती महीनों में जिले में बदनावर में लायन आर्डर की स्थिति बनी, लेकिन इसके अलावा जितने भी बड़े लायन आर्डर थे जैसे राम जन्मभूमि पर कोर्ट के डिसीजन को लेकर,नागरिक संशोधन बिल के प्रोटेस्ट को लेकर, इसके साथ ही जिले में जितने भी त्यौहार हैं काफी सेंसिटिव स्थिति रहती है, लेकिन सभी के सहयोग से इस दौरान जिले में लायन आर्डर बना रहा और शांति व्यवस्था पूरे जिले में कायम रही.

रिकॉर्ड मेंटेनेंस से बेसिक पुलिसिंग हुई मजबूत

डकैतों और लुटेरों को लेकर जिले में हुई बड़ी कार्रवाई

जिले में लुटेरों और डकैतों की बड़ी-बड़ी गैंग है, जिनमें मुख्य रुप से बोर डाबरा ,जामिया भूतिया,माचलियां गैंग है जो लगातार जिले के रोडो पर रापी लगाकर वाहनों को रोककर डकैती की घटना को अंजाम देते थे. इसके साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी इनका आतंक था. लुटेरो और डकैतो पर कार्रवाई करने के लिए हमने एक योजना बना कर जिले के सभी थाना प्रभारियों और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की, जिसमें बोर डाबरा के 14, माछलिया के करीब 8 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर वर्ष 2017 से वर्ष 2019 कई चोरी की, लूट और डकैती की घटनाओं का खुलासा करते हुए इन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की बड़ी कार्रवाई धार जिले की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मिलकर की, जिससे जिले में घटने वाली लूट और डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगा.

महिला अपराधों में आई कमी

साल 2019 में जिले में महिला अपराधों की संख्या में बड़ी कमी आई है, जिसे लेकर धार जिले के एस.पी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा की ये एक टीम वर्क का नतीजा है और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस स्टाफ के साथ में खासकर महिला सेल के पुलिस अधिकारियों ने मिलकर महिला संबंधित अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने में मदद की. जिससे महिलाओ संबंधित आरोपियों पर अंकुश लगा और महिला संबंधित अपराधों में कमी आई है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार और पी.एच.क्यू के द्वारा मिले निर्देशों के आधार पर जिले में समय-समय पर महिला अपराध संबंधी जागरूकता अभियानों का प्रचार- प्रसार जिले में किया गया. महिला संबंधित अपराध चाहे छेड़खानी हो या फिर दुष्कर्म के मामले में जिले की पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किए और अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई भी की गई, जिसके चलते महिला संबंधित अपराधों में कमी आई है.

थाना प्रबंध और रिकॉर्ड मेंटेनेंस पर दिया जोर

एस.पी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया की मैंने अपने कार्यकाल में जिले के सभी थानों में थाना प्रबंध स्कीम और रिकॉर्ड मेंटेनेंस पर जोर दिया, ताकि थानों की बेसिक वर्किंग,बेसिक पुलिसिंग को मजबूत किया जा सके और खासकर थाने में साथ-सफाई पर जोर दिया गया, हिस्ट्री सिस्टर बदमाशों का रिकॉर्ड मेंटेन किया गया तो उनको चिन्हित किया गया, जिससे जिले की बेसिक पुलिसिंग मजबूत हुई और बेसिक पुलिसिंग मजबूत होने से अपराधों पर अंकुश लगाया गया और लॉयन ऑर्डर भी बना रहा इसी के चलते कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी भी हुई और लूट-डकैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगा.


इन्वेस्टिगेशन इंसेंटिव स्कीम लागू कर दिया रिवॉर्ड

एस.पी आदित्य प्रताप सिंह ने ई.टी.वी भारत से खास चर्चा में कहा की जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इन्वेस्टिगेशन इंसेंटिव स्कीम लागू की और छोटे अपराध जैसे मारपीट, छोटी मोटी चोरी, आर्म एक्ट, एक्सीडेंट जैसे मामलों में समय सीमा के अंदर चार्ट शीट पूरी करने वाले जिले के सभी थानों के पुलिस जवानों और प्रभारियों को रिवार्ड दिया गया, खासकर जिले की क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने मिलकर कई कुख्यात डकैतों और लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिसके चलते उनको रिवार्ड भी दिया गया. रिवार्ड मिलने पर पुलिस अधिकारी और पुलिस जवानों का हौसला अफजाई हुआ और अपराधों पर अंकुश लगा.

2020 में भी लागू रहेगा ऑपरेशन थाना प्रबंध

ई.टी.वी भारत से खास चर्चा के दौरान साल 2020 को लेकर जिले के एस.पी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा की सुरक्षा की दृष्टि से साल 2020 में भी ऑपरेशन थाना प्रबंध पर जोर दिया जाएगा इसके साथ ही कुछ और अपराध संबंधित रिकार्ड को भी मेंटेन किया जाएगा. इसके साथ ही चोरी और नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाशों की गैंग को चिन्त कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बेसिक पुलिसिंग को ओर मजबूत किया जाएगा ताकि जिले में अपराधियों पर कार्रवाई हो और अपराधों के ग्राफ में गिरावट हो. वहीं जिले में लायन आर्डर बनाए रखने के लिए बेसिक पुलिसिंग को और मजबूत करने को लेकर हर संभव प्रयास भी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details