धार।जिले मेंशनिवार को प्रदेश के साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की शुरुआत हो गई है, पीपलखेड़ा स्थित 25 एकड़ जमीन पर बनाए अस्थाई केंद्र पर 12 केंद्रों की गेहूँ खरीदी की जा रही है. गेहूं खरीदी का कार्य कर रही मैसर्स तुलसी नारायण गर्ग फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक गर्ग ने बताया कि किसानों का गेहूं सायलो बैग में भरकर रखा जाएगा, यह बैग वाटर प्रूफ है इससे हर साल बारिश में जो गेहूँ खराब होता हैं वह इस बार नहीं होगा.
- किसानों ने लगाया तुलाई में गड़बड़ी का आरोप
इधर किसानों ने तोल कांटे पर गड़बड़ी का आरोप लगाया, किसान सुमेर सिंह कलसाड़ा ने बताया कि बाहर गेहूं तुलवाने पर 8160 क्विंटल आया, जबकि कंपनी के कांटे पर 8105 क्विंटल होना बताया, इसी प्रकार रानीपुरा के किसान लक्ष्मीनारायण ने बताया कि बाहर तुलवाने पर 9350 क्विंटल आया, जबकि केंद्र पर तुलवाने पर 9250 क्विंटल आने की बात कही, इस तरह 1 क्विंटल का अंतर तोल में आ रहा है. वहीं देदला के किसान विजेश जाट ने कंपनी की नमी मापने वाली पालिसी पर भी सवाल उठाए हैं.