मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना अपडेट: 75 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, 130 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

By

Published : Oct 28, 2020, 1:49 PM IST

धार जिले में आज 75 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. वहीं 12 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2,762 हो गई है.

-patients-recovered-from-corona-in-dhar
75 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

धार। जिले में नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है, तो वहीं कई लोग संक्रमण को मात देकर घर भी लौट रहे हैं. जहां आज 75 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 130 हो गई है.

जिले में 27 अक्टूबर तक धार में 46,440 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 43,090 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 2,762 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 585 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में अब तक 47 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 130 हो चुकी है, जिनमें से 18 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है. वहीं 23 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. 89 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details