धार। बसंत पंचमी के मौके पर धार के भोजशाला स्थित सरस्वती मंदिर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर भोजशाला को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं श्रद्धालुओं ने भोजशाला में स्थित हवन कुंड में आहुति भी डाली.
बसंत पंचमी पर धार के भोजशाला में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धार के भोजशाला में बसंत पंचमी के मौके पर बड़े हर्षोल्लास के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां की पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
वहीं इतने बड़े आयोजन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. धर्म जागरण मंच के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में मां सरस्वती के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली जाती है. जिसके बाद भोजशाला में महाआरती का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि धार स्थित भोजशाला का निर्माण राजा भोज ने मां सरस्वती के मंदिर के रूप में करवाया था. ऐसा कहा जाता है कि राजा भोज मां सरस्वती के अनन्य भक्त थे. इसी से प्रसन्न होकर उन्हें मां सरस्वती ने दर्शन दिए थे. जिस रूप में मां सरस्वती ने राजा भोज को दर्शन दिए थे, उसी स्वरूप में मूर्ति बनवाकर इस भोजशाला में स्थापित की गई.