धार।कोरोना कर्फ्यू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है. चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस ने पकड़कर खुली जेल में भर दिया है. बुधवार शाम तक जिले में कुल 833 संक्रमित मरीज मिले हैं.
बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, करीब 100 लोगों को भेजा जेल - corona infection
जिले में बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को पकड़कर पुलिस ने खुली जेल में भर दिया है. पुलिस का कहना है कि करीब 100 लोगों को खुली जेल में रखा गया है. जो कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.
बेवजह घूम रहे लोगों पर प्रशासन सख्त
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी लोग बेजवह बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को हम पकड़कर जेल में भर रहे हैं. करीब 100 लोगों को हमने पकड़कर जेल में डाल दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपना काम समय से करें और अपने घरों में ही रहें.
Last Updated : Apr 21, 2021, 6:09 PM IST