धार। धामनोद थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में से अंग्रेजी शराब की 1100 अवैध पेटी जब्त की है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, लाखों की शराब जब्त - अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन
अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन के मामले में धामनोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ट्रक सहित लाखों रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की 11 सौ पेटियां जब्त की हैं.
धामनोद थाना प्रभारी दिलीप सिंह चौधरी ने बताया कि धामनोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक इस इलाके से गुजर रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने इंदौर-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूडी होटल के पास घेराबंदी कर पंजाब पासिंग ट्रक को रोका. जब पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से शराब का परमिट मांगा, तो उसने देने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की चेकिंग की, तो उसमें पुलिस को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पेटियां मिलीं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर इश्तिहाक खान को गिरफ्तार किया है. वह महाराष्ट्र के पालघर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.