धार। जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना वायरस से संक्रमित 4 पेशेंट अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिन्हें 1 मई 2020, यानि शुक्रवार को महाजन अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. इस तरह अब धार में कोरोना वायरस से जंग जीतकर कुल 5 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राहत की खबर: धार जिले में चार कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
धार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में डिस्चार्ज किया जायेगा.
संक्रमित 4 मरीज हुए स्वस्थ
इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अल्ताफ खान इंदौर से पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए थे. धार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 48 है, जिसमें से एक युवक की मौत हो चुकी है. वहीं अब चार पेशेंट कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एसपी आदित्य प्रताप सिंह और जिला स्वास्थ विभाग की टीम की मौजूदगी में चारों मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा. डिस्चार्ज होने वालों में सभी महिलाएं शामिल हैं.
Last Updated : May 1, 2020, 9:10 AM IST