धार।जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 65 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं जिले में आज 58 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए. हालांकि एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 598 हो चुकी है.
धार में बढ़ रहे कोरोना मरीज 19 सितंबर तक जिले में 30 हजार 568 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 27 हजार 595 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. तो 1 हजार 792 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बालाघाट में बढ़ा कोरोना का ग्राफ बालाघाट में भी बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
वहीं बालाघाट जिले में भी कोरोना की रफ्तार में कमी नही आ रही है. लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है. जिले में 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोविड अस्पताल से 42 मरीजों को ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 249 हो गई है.
नरसिंहपुर में कलेक्टर ने ली मीटिंग कोविड-19 को लेकर कलेक्टर ने की बैठक
नरसिंहपुर में कलेक्टर वेद प्रकाश ने तेंदूखेड़ा रेस्ट हाउस में मीटिंग कर कोविड-19 को लेकर निर्देश जारी किये है कि चावरपाठा ब्लॉक तीन फीवर क्लीनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोसरा ( राजमार्ग), चावरपाठा, तेंदूखेड़ा इनमें सेंपलिंग और ओपीडी एंट्री प्रतिदिन 20 RAT एंट्री वाले है. 20 RTPCR के एंट्री निर्धारित है उसको प्रतिदिन पूरा किया जाए. सभी फीवर क्लीनिक सभी मे सेंपलिंग हो सभी क्लीनिक समय पर खुले और प्रतिदिन का लक्ष्य 40 सेंपलिंग को पूरा किया जाए.