धार। कोरोना वायरस का संक्रमण धार में बढ़ता ही जा रहा है, 13 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 115 हो चुकी है. 18 अगस्त तक धार में 13 हजार 438 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 11 हजार 845 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
धार में मिले कोरोना के 13 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 115
धार जिले में लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता का सबब बनता जा रहा है. हाल ही में आई सैंपल रिपोर्ट में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है.
dhar
वहीं 624 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें से 496 मरीज संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में कोरोना के संक्रमण से अभी तक 13 मौतें भी हो चुकी हैं, जिले में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 115 है, जिनमें से 12 मरीजों का उपचार इंदौर के अलग-अलग कोविड-19 सेंटर में चल रहा है, तो वहीं बाकी 103 मरीजों का उपचार धार के कोविड केयर सेंटरों में किया जा रहा है.