धार।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब चंद घंटे ही बचे हुए हैं. पार्टियों के दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. सभी नेता चुनावी सभाएं करके जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं बात अगर धार के सरदारपुर विधानसभा सीट की करें तो यहां पर बीजेपी से वेलसिंह भूरिया और कांग्रेस से उम्मीदवार प्रताप ग्रेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
दो बार ही जीत पाई है बीजेपी: 2018 के विधानसभा चुनाव इस सीट पर 2,02,990 मतदाता थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप ग्रेवाल को 96, 419 वोट देकर जिताया था. वहीं बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह बघेल 36,205 वोटों से चुनाव हार गए थे. सरदारपुर सीट के चुनावी इतिहास पर नजर डाली जाए तो पिछले सात चुनावों में से यहां से कांग्रेस को 5 बार जीत मिली है, तो बीजेपी सिर्फ 2 बार ही जीत पाई है. 1990 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी, तो 1993 के चुनाव में यह जीत कांग्रेस के पक्ष में गई.
कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर:हालांकि इस बार बीजेपी का कांग्रेस के साथ कड़ा मुकाबला रहा है. यहां पर ट्रैफिक सबसे बड़ा मुद्दा है. यहां पर अव्यवस्थित ट्रैफिक के चलते दुर्घटनाएं होती है. वहीं यहां पर स्वास्थ्य का मुद्दा भी है. यहां से लोगों के लिए कुक्षी और झाबुआ के साथ गुजरात इलाज के लिए जाते हैं. इसके चलते यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. यहां पानी की काफी समस्या है. आदिवासियों ने पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रताप ग्रेवाल को विधायक बनाया. विधानसभा में इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. फिलहाल इस बार भी यहां कांग्रेस का अच्छा खासा दबदबा है.