मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरी प्लानिंग के तहत धार में हुई मॉब लिंचिंग, जल्द गिरफ्त में आएगा मास्टर माइंड - mastermind of dhar mob lynching

धार मॉब लिंचिंग कांड में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने अब तक मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है. मामले के मास्टरमाइंड का भी खुलासा हो गया है. पुलिस को जानकारी लगी है कि वह गुजरात में छिपा हुआ है.

Torrent mob lynching case
धार मॉब लिंचिंग कांड के मास्टरमाइंड का खुलासा

By

Published : Feb 10, 2020, 5:42 PM IST

धार।मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के मास्टर माइंड का खुलासा हो गया है. एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया है कि वारदात का मास्टर माइंड अवतार गुजरात में छिपा है. इसकी पुलिस को जानकारी लगी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने बताया कि मामले में अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

धार मॉब लिंचिंग कांड के मास्टर माइंड का खुलासा

एसपी आदित्यप्रताप सिंह ने बताया कि मॉब लिंचिंग की घटना के पीछे मुख्य रूप से अवतार और उसके भतीजे भुवान और फूफा जाम सिंह की भूमिका सामने आई है. मास्टर माइंड अवतार ने ही घटना का ब्लू प्रिंट तैयार किया था.

ये था पूरा मामला

पुलिस अधीक्ष के मुताबिक अवतार ने किसानों को 4 फरवरी को फोन लगाया और बताया की हम गुजरात से आ गए हैं, अपने रूपये ले जाओ. इसके बाद 6 किसान गांव पहुंचे थे. मास्टर माइंड की प्लानिंग के अनुसार सुनियोजित तरीके से बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाई गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने किसानों के ऊपर हमला कर दिया और एक किसान की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायलों का उपचार जारी है.

फरार आरोपियों पर 10 -10 हजार का ईनाम

एसपी ने बताया की 35 लोगों को विडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया है. 30 आरोपियों की फोटो भी जारी की गई है. वहीं फरार आरोपियों पर 10 -10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है. हमलावर गांव छोड़कर भाग गए हैं, पुलिस की 5 अलग अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. कुछ आरोपियों के गुजरात और कर्नाटक में छुपे होने की जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details