मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'केम छो ट्रंप' कार्यक्रम पर सिंघार का मोदी सरकार पर वार, कहा- गरीबों को अबतक नहीं मिला प्यार - धार न्यूज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद दौरे पर मंत्री उमंग सिंघार ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिला. इसलिए उन्हें दीवार के पीछे खड़ा किया जा रहा है और उनके आशियाने तोड़े जा रहे हैं.

Minister Umang Singhar attacks Modi government
मंत्री उमंग सिंघार का मोदी सरकार पर वार

By

Published : Feb 14, 2020, 11:05 PM IST

धार। कमलनाथ सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघार ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के गरीब लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला. इसलिए उन्हें दीवार के पीछे खड़ा किया जा रहा है और उनके आशियाने तोड़े जा रहे हैं.

मंत्री उमंग सिंघार का मोदी सरकार पर वार

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद दौरे को लेकर अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क के सामने एक दीवार बना रही है, ताकि झुग्गी बस्ती वाले क्षेत्र को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कि नजरों से बचाया जा सके.

इसी दीवार को लेकर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि केंद्र कि नरेंद्र मोदी सरकार गरीबी दूर करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन इन योजनाओं का फायदा गरीबों को नहीं मिल रहा है.

उमंग सिंघार ने कहा कि गुजरात में गरीबों की झुग्गी-बस्तियों के सामने अहमदाबाद नगर निगम दीवार बनाने का काम कर रही है. इससे ऐसा लग रहा है कि गुजरात में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details