धार।पार्टी की मीटिंग के बीच ब्रेक मिलने के बाद महिला-बाल विकास मंत्री इमरती देवी छुट्टियां बिताने के लिए पर्यटन नगरी मांडू पहुंचीं. जहां उन्होंने जहाज महल, रानी रूपमती महल समेत तमाम ऐतिहासिक धरोहर का भ्रमण किया. मंत्री के मांडू पहुंचने पर स्थानीय विधायक पांचीलाल मेड़ा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मंत्री इमरती देवी ने मीडिया से चर्चा की
पार्टी मीटिंग से ब्रेक मिलने पर मांडू पहुंची मंत्री इमरती देवी
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मीटिंग होने वाली है, लेकिन उसमें कुछ दिनों का समय है. जिसके चलते उन्होंने सोचा कि मांडू की सैर की जाए. उन्होंने बताया कि उन्हें मांडू आकर बहुत अच्छा लगा. इस दौरान उन्होंने मीडिया को सवालों के जबाव भी दिए.
मीडिया ने महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी से सवाल किया कि प्रदेश सरकार दुष्कर्म पीड़िता और हत्या जैसे मामलों में एससी-एसटी वर्ग के पीड़ितों को 1 से 8 लाख रुपये कि राहत राशि देगी. क्या अब प्रदेश सरकार जाति देखकर राहत राशि देगी. इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है, शासन की तरफ से सभी को राहत राशि दी जानी चाहिए. अगर प्रदेश सरकार का ऐसा कोई फैसला हुआ है तो, इसकी मुझे जानकारी नहीं है.
वहीं प्रदेश में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा के सवाल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वे हमारे नेता थे, हमारे नेता हैं और कल भी हमारे नेता रहेंगे. कोई भी पद से नेता नहीं होता.अपनी मेहनत अपने काम से होता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ मिलकर प्रदेश में पूरे 5 साल सरकार चलाएंगे.