मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री दत्तीगांव ने दी सौगात, अत्याधुनिक एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी - DHAR CORONA CASE

मोहनखेड़ा में मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने एंबुलेंस की सौगात दी है. उन्होंने गुरूकृपा आरोग्य कोविड केयर सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए अत्याधुनिक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई. कोरोना मरीजों की सहूलियत को देखते हुए मंत्री दत्तीगांव ने ये सौगात दी है.

MINISTER DATTIGAON GIFTED AN AMBULANCE TO COVID CARE CENTER IN DHAR
मंत्री दत्तीगांव ने अत्याधुनिक एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

By

Published : May 2, 2021, 6:00 PM IST

धार।कैबिनेट मंत्री और धार जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने शनिवार को एंबुलेंस की सौगात दी. उन्होंने मोहनखेड़ा में अत्याधुनिक एम्बुलेंस का पूजन कर कोविड केयर सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को इसे सौंपा. बता दें, मोहनखेड़ा जैन तीर्थ ट्रस्ट और जिला प्रशासन की तरफ से इलाके में गुरूकृपा आरोग्य कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. मंत्री दत्तीगांव ने इस दौरान अधिकारियों से चर्चा भी की और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली.

स्वास्थ्य विभाग को सौंपी एंबुलेंस

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री दत्तीगांव ने बताया कि CSR मद से फोर्स मोटर्स की तरफ से दी गई एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है. एंबुलेंस की सौगात से मरीजों को काफी सहूलियत होगी. मंत्री ने आम जनता से अपील भी की. उन्होंने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा. साथ ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की भी बात कही. मंत्री दत्तीगांव ने आगे कहा, 'कोरोना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही है, लोगों को इसपर ध्यान नहीं देना चाहिए.

मंत्री दत्तीगांव ने कोविड सेंटर और स्वास्थ्य केंद्र को दी एंबुलेंस

धार विधायक ने जिला अस्पताल को दी एम्बुलेंस की सौगात

मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद मंत्री दत्तीगांव ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की. इस दौरान SDM बीएस कलेश, SDOP आरएस मेड़ा, तहसीलदार पीएन परमार, जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एम.एल जैन, राजगढ़ टीआई दिनेश शर्मा, बीईओ प्रमोद कुमार माथुर समेत कर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details