धार।कैबिनेट मंत्री और धार जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने शनिवार को एंबुलेंस की सौगात दी. उन्होंने मोहनखेड़ा में अत्याधुनिक एम्बुलेंस का पूजन कर कोविड केयर सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को इसे सौंपा. बता दें, मोहनखेड़ा जैन तीर्थ ट्रस्ट और जिला प्रशासन की तरफ से इलाके में गुरूकृपा आरोग्य कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. मंत्री दत्तीगांव ने इस दौरान अधिकारियों से चर्चा भी की और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली.
स्वास्थ्य विभाग को सौंपी एंबुलेंस
मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री दत्तीगांव ने बताया कि CSR मद से फोर्स मोटर्स की तरफ से दी गई एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है. एंबुलेंस की सौगात से मरीजों को काफी सहूलियत होगी. मंत्री ने आम जनता से अपील भी की. उन्होंने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा. साथ ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने की भी बात कही. मंत्री दत्तीगांव ने आगे कहा, 'कोरोना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही है, लोगों को इसपर ध्यान नहीं देना चाहिए.