मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना, जमकर की नारेबाजी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में तीन महिलाओं समेत दस आदिवासियों के नरसंहार को लेकर धार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पुतले फूकें. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए धार यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल ने कहा कि यह आदिवासियों के साथ गलत हो रहा है

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना

By

Published : Jul 21, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 9:10 PM IST

धार। उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में तीन महिलाओं समेत 10 आदिवासियों की हत्या को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरम है. मध्य प्रदेश कांग्रेस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के धार जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और यूपी के सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका और घटना की निंदा की. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि जहां जहां बीजेपी की सरकार है वहां आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है. आदिवासियों के साथ शोषण किया जा रहा है.


कुछ दिन पहले सोनभद्र में 10 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उनके परिवार के लोगों से मिलने जा रहीं थीं,तभी यूपी पुलिस ने उनको रोक दिया और उनको आगे नहीं जाने दिया, जिसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धार में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वो यूपी सरकार की तानाशाही है इसका कांग्रेस लगातार विरोध करती रहेगी.

Last Updated : Jul 21, 2019, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details