मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना के जरिये महिमाराम को मिली नई जिंदगी, पत्र लिखकर पीएम को किया धन्यवाद - धन्यवाद पत्र

आयुष्मान भारत योजना की मदद से महिमाराम पाटीदार के हार्ट का ऑपरेशन हुआ, ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा, महिमाराम ने पीएम को पत्र लिखकर धन्यवाद किया है.

महिमाराम पाटीदार ETV भारत से बात करते हुए

By

Published : Sep 6, 2019, 7:22 PM IST

धार। महिमाराम पाटीदार को आयुष्मान भारत योजना की मदद से नई जिंदगी मिली है. हार्ट की बीमारी से पीड़ित महिमाराम का इस योजना के जरिए सफल ऑपरेशन हुआ है. जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है.

महिमाराम पाटीदार ETV भारत से बात करते हुए

ETV भारत से बात करते हुए महिमाराम ने बताया की वे हार्ट पेशेंट है, जिसके इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. लेकिन केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके हार्ट का सफल और फ्री ऑपरेशन किया गया, जिससे महिमाराम और उनका परिवार बहुत खुश है. ETV भारत के माध्यम से उन्होंने परिवार के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर धन्यवाद देने की भी इच्छा जाहिर की है.

महिमाराम पाटीदार ने बताया उनके हार्ट की नलियों में ब्लॉक था. महिमाराम ने केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त इलाज मिल के लिए आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवा रखा था, इस कार्ड के माध्यम से महिमाराम के हार्ट का सफल और नि:शुल्क आपरेशन गुजरात के निजी अस्पताल में हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details