मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में वाहनों से लौट रहे हैं मजदूर, टोल टैक्स पर लगी वाहनों की कतारें - Dhar laborers stranded in Maharashtra

लॉकडाउन में धार जिले में बड़ी संख्या में पलायन कर रहे मजदूरों के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण मुम्बई-आगरा नेशनल हाइवे-3 पर बने टोल टैक्स पर मजदूरों से भरे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं जिससे गंदगी फैल रही है. जिसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है.

Laborers returning from Maharashtra in large numbers
महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में वाहनों से लौट रहें हैं मजदूर

By

Published : May 16, 2020, 11:39 PM IST

धार। जिले में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में वाहनों से लौट रहे हैं मजदूरों के कारण टोल टैक्स पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाने के लिए लॉकडाउन जारी किया गया है, लॉकडाउन के चलते मुंबई जैसे महानगरों में काम करने वाले मजदूरों और छोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों का रोजगार छिन गया और उनके आगे रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है , जिसके चलते अब वह महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की ओर लौटने को मजबूर हो गए हैं.

वही लॉकडाउन में जैसे ही वाहनों की आवाजाही को लेकर राहत मिली तो अब बड़ी संख्या में मजदूर और अन्य लोग अपने निजी वाहन के साथ और अन्य वाहनों से महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की ओर लौट रहे हैं, जिसके चलते मुम्बई-आगरा नेशनल हाइवे-3 पर खलघाट में बने टोल टैक्स पर मजदूर से भरे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रहीं हैं . जिसके चलते टोल टैक्स पर संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है क्योंकि कहीं ना कहीं वाहनों में सवार मजदूर और अन्य लोग वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगने के चलते टोल टैक्स पर गंदगी फैला रहे हैं.

गंदगी की वजह से टोल टैक्स के आसपास क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है ,यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो टोल टैक्स के आसपास के क्षेत्र से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details