धार।मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसको लेकर बीजेपी में तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने धार जिले कि बदनावर विधानसभा में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि, 'एक वोट से धार जिले को 2 कैबिनेट मंत्री मिलेंगे'
उपचुनाव: बदनावर में कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद गरमाई सियासत - assembly by-election in MP
मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने धार जिले कि बदनावर विधानसभा में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि, 'एक वोट से धार जिले को 2 कैबिनेट मंत्री मिलेंगे'.
बता दे कि, विजयवर्गीय के इस बयान के बाद बदनावर उपचुनाव में सरगर्मियां और तेज हो गई हैं. अभी तक बदनावर विधानसभा सीट से 1957 से लेकर 2018 के बीच जितने भी विधायक चुने गए, उन्हें कभी भी किसी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद में अब बदनावर उपचुनाव के बाद बदनावर को दो कैबिनेट मंत्री मिलना तय माना जा रहा है.
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान का आने वाले दिनों में होने वाले बदनावर विधानसभा के उपचुनाव चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ा असर हो सकता है, बदनावर से यदि बीजेपी की जीत होती है, तो निश्चित ही बदनावर को दो कैबिनेट मंत्री मिल सकेंगे, आपको बता दें कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर बदनावर के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश अग्रवाल भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे, उन्हें 30 हजार से अधिक वोट मिल थे. अब बदनावर में होने वाले उपचुनाव के पहले कैलाश विजयवर्गीय ने राजेश अग्रवाल को बदनावर में बीजेपी की जीत के बाद मंत्री बनाने की घोषणा कर दी है.