धार। शहर में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ.ये टूर्नामेंट हर साल पूर्व उपमुख्यमंत्री जमुना देवी की याद में जिला युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित किया जाता है.
दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन, पूर्व उपमुख्यमंत्री जमुना देवी की याद में होता है आयोजन - jamuna devi
धार में पूर्व उपमुख्यमंत्री जमुना देवी की याद में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ.
कबड्डी टूर्नामेंट
बता दें इस प्रतियोगिता में 58 टीमों ने हिस्सा लिया था. टूर्नामेंट के समापन पर के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पूर्व अखिल भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव यादव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और टीमों पुरस्कार बांटे. जिसमें प्रथम विजेता वंडर क्लब टवलाई खुर्द, द्वितीय विजेता मृत्युजय बड़वानी,तृतीय विजेता इंटर क्लब मोदकानपुर, चतुर्थ विजेता गुरु क्लब देवलरा रहे.