मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के संबोधन को जीतू पटवारी ने बताया मोहल्ला स्तर का, कहा- जनता की चुनी हुई सरकार का PM ने किया अपमान - संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार पहुंचकर लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया. धार पहुंचे पीएम मोदी का मंत्री जीतू पटवारी ने स्वागत किया

मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Mar 5, 2019, 11:46 PM IST

धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार पहुंचकर लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया. धार पहुंचे पीएम मोदी का मंत्री जीतू पटवारी ने स्वागत किया. इस दौरान पीएम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया तो वहीं सबूत मांगने वाले राजनेताओं पर हमला बोला. वहीं पीएम द्वारा दिए गए भाषण को मंत्री पटवारी ने जिला स्तर का संबोधन बताया.

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई थी और उसका सदमा भारत में बैठे कुछ बड़े नेताओं को लगा है. वहीं नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत के गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई और लागू की हैं, जिसके माध्यम से आम जनता को लाभ हो रहा है. मोदी ने कई योजनाओं के जरिये सरकार के कामकाज जनता तक पहुंचाए.

मंत्री जीतू पटवारी

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पर सवाल खड़े करते हुए दुख जताया. मंत्री पटवारी ने मोदी के संबोधन को तहसील, जिला और मोहल्ला स्तर के नेता के संबोधन की तरह बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रदेश की जनता द्वारा चुनी गई सरकार का अपमान किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते जीतू पटवारी उनके स्वागत के लिए धार पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर हेलीपेड पर स्वागत किया. हालांकि उन्होंने पीएम की सभा के बाद उनके संबोधन पर सवाल खड़े किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details