मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलावा के 'अलाव' में झुलस सकती है कांग्रेस, लोकसभा चुनाव में चुनौती बनेगा जयस!

हीरालाल अलावा ने अपने आदिवासी संगठन को किया एकजुट, लोकसभा के चुनावी समर में उतरने की पूरी की तैयारी.

जयस महापंचायत

By

Published : Feb 6, 2019, 3:57 PM IST

धार। लोकसभा चुनाव में आदिवासी युवाओं की भागीदारी को लेकर जयस ने मंगलवार को कुक्षी में एक महापंचायत आयोजित की. जिसमें जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा लोकसभा चुनाव के लिए आदिवासियों को एकजुट करते दिखाई दिए.

जयस की इस महापंचायत में विधायक अलावा के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर और व्यापामं घोटाले में विसल ब्लोअर डॉक्टर आनंद रॉय भी शामिल हुए. अलावा ने महापंचायत के बाद बताया कि मध्यप्रदेश की आरक्षित 6 लोकसभा सीटों पर अब जयस चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

जयस महापंचायत

धार से भगवान सिंह सोलंकी और खरगोन से रक्षा बामनिया जयस विचारधारा के साथ लोकसभा चुनाव में जाना चाहें तो जयस पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा रहेगा. बीजेपी और कांग्रेस जयस विचारधारा का समर्थन करने वाले युवाओं को लोकसभा चुनाव में टिकट देती हैं तो उस पर भी जयस विचार करने के लिए तैयार है. चुनाव में अगर किसी पार्टी का उम्मीदवार या निर्दलीय प्रत्याशी संगठन की विचारधारा रखता है तो जयस उसका भी समर्थन करेगा.

हीरालाल के इस बयान से लग रहा है कि अब वे कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव में जयस विचारधारा रखने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतार सकते हैं. जिसका वे प्रत्याशियों का नाम लेकर खुलेतौर पर समर्थन करते भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश में सत्ता पर काबिज कांग्रेस के लिए अब उसका ही विधायक चुनौती बन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details