धार। सरदारपुर में उधोग मंत्री ने कोविड19 के जिला प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC सरदारपुर का दौरा किया. मंत्री ने स्टाफ को जरूरी निर्देश भी दिए.
धार: जिले के प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने किया CHC का दौरा - rapid kit
जिला प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया.उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा के दौरान जरुरी दिशा निर्देश दिए. वहीं अस्पतालों खत्म हुई रैपिड किड को भी उपलब्ध करवाने के आदेश दिए.
सीएचसी अस्पताल किया दौरा
सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को उधोग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिह दत्तीगांव ने दौरा किया. दौरे के दौरान मंत्री ने डाक्टरों से चर्चा भी की. कोविड संक्रमित मरीजों को होने वाली परेशानियों के विषय में डॉक्टर ने 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और डिजिटल एक्सरे मशीन की कमी की बात मंत्री को बताई गई. मंत्री ने 5 ऑक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ्य केंद्र को देने की बात कही. मंत्री ने ऑश्वासन भी दिया की जल्द ही डिजिटल एक्सरे मशीन भी हॉस्पिटल को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही सरदारपुर क्षेत्र के उन गांवों में जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वहां पर सेनेटाइजर का छिड़काव करवाने के निर्देश भी दिए. डाक्टरों ने मंत्री को बताया की रैपिट टेस्ट किट भी खत्म हो गये है. जिसे लेकर मंत्री दत्तीगांव ने जल्द ही इन्हें उपलब्ध कराने की बात कही.