ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार की गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर ने तीसरा स्थान हासिल किया है, वहीं उज्जैन दूसरे नंबर पर आया है. बता दें स्वच्छता रैंकिंग 5 लाख से अधिक आबादी वाले प्रदेश के पांच शहरों की हुई थी, जिसमें पहले नंबर पर इंदौर है. पिछले महीने गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत कराई गई रैकिंग के परिणाम मध्यप्रदेश में जारी किए, इस रैंकिंग के लिए मध्य प्रदेश के पांच अलग-अलग शहरों से फीडबैक मांगा गया था.
गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग में तीसरे स्थान पर ग्वालियर - उज्जैन दूसरे नंबर पर आया
पिछले महीने प्रदेश में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत 5 लाख से अधिक आबादी वाले पांच शहरों की रैंकिंग की गई थी. जिसमें ग्वालियर तीसरे स्थान पर आया है.
गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग में तीसरे स्थान पर ग्वालियर
गौरतलब है कि, इससे पहले पूरे देश में सफाई के मामले में ग्वालियर 13वें स्थान पर था. यही वजह है कि, ग्वालियर जिला प्रशासन लगातार शहर को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए अलग-अलग कवायद शुरू कर रहा है, नगर निगम के अधिकारी भी फील्ड में जाकर कमियों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आगे जाकर ग्वालियर शहर को सबसे ऊपर स्वच्छ शहर में शामिल किया जाए.