मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीमांकन के नाम पर गिरदावर ने किसान से मांगी रिश्वत, तहसीलदार ने जारी किया नोटिस - धार

जमीन के सीमांकन के नाम पर धार जिले में एक किसान से गिरदावर द्वारा पैसे मांगने और अपशब्द कहने का मामला सामने आया है. किसान ने तहसीलदार और अन्य अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है. तहसीलदार ने उक्त गिरदावर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

धार

By

Published : Jun 7, 2019, 10:19 PM IST

धार। जमीन के सीमांकन के नाम पर किसान से गिरदावर द्वारा पैसे मांगने और अपशब्द कहने का मामला सामने आया है. जिसके बाद किसान ने तहसीलदार और अन्य अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है. वहीं तहसीलदार ने उक्त गिरदावर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. तहसीलदार का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सीमांकन के नाम पर गिरदावर ने किसान से मांगी रिश्वत

दरअसल, धार के ग्राम दिलावरा के किसान अमृत जाट ने अपनी पैतृक जमीन के सीमांकन के लिए धार तहसील में आवेदन कर रखा था. इसी आवेदन पर ग्राम दिलावरा के हल्का पटवारी रचना गाडम से किसान केसर लाल ने संपर्क किया और रचना द्वारा उनसे 5 हजार रुपये की मांग की गई और यह 5 हजार रुपये गिरदावर सरदार सिंह मंडलोई को देने की बात कही जिसके बाद किसान अमृत जाट ने इस बात की जानकारी अपने बेटे गौरव जाट को दी.

वहीं गौरव जाट ने गिरदावर सरदार सिंह को फोन कर जमीन के सीमांकन और पैसे की मांग के संबंध में बात की तो सरदार सिंह और किसान के बीच कहासुनी हो गई और अपशब्द कहे गए. इसी को लेकर किसान गौरव जाट ने गिरदावर सरदार सिंह मंडलोई के खिलाफ धार तहसीलदार और थाने में शिकायती आवेदन दिया है. किसानों ने आरोप लगाया कि पटवारी और गिरदावर बिना पैसे लिए कोई भी काम नहीं करते हैं जिससे किसान परेशान हो रहा है. इस मामले में गिरदावर और पटवारी के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details