धार। मध्यप्रदेश में ब्लॉक स्तर पर सरकार का गौशाला बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है. दिसंबर से गौशाला का काम भी शुरु हो सकता है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे गौशाला खोल कर गो सेवा शुरु करेगी. जिसका ETV भारत ने रियालिटी टेस्ट किया है.
ब्लॉक स्तर पर गोशाला निर्माण कार्य लगभग पूरा बता दें जमीनी हकीकत जानने के लिए ETV भारत की टीम प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार के विधानसभा क्षेत्र गंधवानी पहुंचे. जहां देखा कि गौशाला का काम लगभग पूरा होने वाला है. गौशाला में गायों और बछड़ों को बांधने के लिए अलग-अलग शेड बनाए गए, इसके साथ ही चारे-भूसे के लिए गोडाउन बनाया गया है. वहीं गायों की भरण-पोषण के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं.सीईओ संतोष वर्मा ने बताया कि धार जिले के 13 ब्लॉक में 13 गौशालाओं का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें से 5 गौशालाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं अन्य गौशालाओं का काम भी 30 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर तक सभी गौशालाओं में गोवंश को लाकर गौ सेवा का काम शुरु हो जाएगा.सीईओ ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे तैनात रहने वाले चौकीदार के लिए अलग से रूम बनवाया गया है. गौशाला के गोवंश के विचरण के लिए खुला मैदान भी है, इसके साथ ही गौशाला से निकलने वाले गोबर से खाद बनाने की प्रक्रिया भी गौशाला में किया जाएगा. गौशालाओं का संचालन जिले की स्व-सहायता समूह द्वारा किया जायेगा. इस तरह विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश की जनता से कांग्रेस ने गौ सेवा का जो वादा किया था उसे प्रदेश की कमलनाथ सरकार पूरा करते हुए दिखाई दे रही है.